आखिर America ने क्यों बदला रुख, White House ने PM Narendra Modi को Twitter पर किया Unfollow

Patrika 2020-04-30

Views 17

#PMNarendraModi #WhiteHouse #America
Amidst the corona virus catastrophe, when the US needed help with hydroxychloroquine medicine, India went ahead and helped it. A few days later, the White House started following India's six Twitter handles, including Prime Minister Narendra Modi, on social media. But now after a few days, the White House has once again unfollowed all these handles.
#PMModi #TwitterAccount #WhiteHouseUnfollow
अमरीकी व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनफॉलो क्या कर दिया। मानों लग रहा है कि आसमान ही टूट पड़ा है। दुनिया ही खत्म होने के कगार पर आ गई आई है। भारत से अमरीका तक हंगामा हो रहा है। 19 दिन पहले व्हाइट हाउस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने, पीएम मोदी, पीएमओ, राष्ट्रपति भवन को फॉलो किया था। इसे अब अनफॉलो कर दिया है। इस बात से अमरीका पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लग रहा है।
#hydroxychloroquine #PrimeMinisterNarendraModi #DonaldTrump
सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक यह चर्चा हो रही है कि अमरीका ने रूख बदला है। उसे जब कोरोना सकंट महामारी के बीच जब अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की मदद की दरकार थी तो उसने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के 6 ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था। उस समय भारत ने आगे बढ़कर उसकी मदद की थी लेकिन अब जब मदद मिल गई तो अनफालो कर दिया।
#IndiaLockdown #CoronavirusUpdate #Coronavirus
ऐसे में जिस तरह से ट्विटर फॉलो करने के समय ख़बर बना था। वैसे ही अब अनफॉलो करने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दें कि 10 अप्रैल, 2020 को ही, अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास और अमेरिका के सबसे अहम दफ्तर द व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @whitehouse से @PMOIndia @narendramodi, @rashtrapatibhvn और वॉशिंगटन में इंडियन एम्बेसी @IndianEmbassyUS को फॉलो किया था।
#Donald Trump #Covid-19 #HydroxychloroquineIndia
अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यालय वाइट हाउस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अनफॉलो' किए जाने के इस पूरे मामले में सफाई दी है। वाइट हाउस ने कहा कि जब राष्‍ट्रपति ट्रंप किसी देश की यात्रा पर जाते हैं तो वह आमतौर पर मेजबान देश के प्रमुख अधिकारियों के ट्विटर हैंडल को कुछ समय के लिए 'फॉलो' करता है। इसका मकसद राष्‍ट्रपति ट्रंप की यात्रा के समर्थन में मेजबान देश के अधिकारी के संदेश को रीट्वीट करना होता है।
#AmericaLatestNews #AmericaHeadlines #Donaldtrumppmmoditwitter
वाइट हाउस ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति की फरवरी में भारत यात्रा के दौरान वाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, अमेरिका में भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास और भारत में अमेरिकी राजदूत के ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था। इस सप्‍ताह वाइट हाउस ने इन सभी 6 ट्विटर हैंडल को 'अनफॉलो' कर दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS