In Punjab, 105 new cases of coronavirus were stirred up in one day. Most of them are pilgrims returning from infected Nanded. So far 170 people have been found corona positive among the devotees brought from Nanded. A political battle has now begun between Maharashtra and Punjab over the return of the pilgrims to Corona. Punjab Health Minister Balbir Singh Sidhu has accused the Maharashtra government that the state government did not conduct a corona test of the pilgrims stranded at the gurdwara in Nanded. On the other hand, the Akali Dal has demanded the resignation of Balbir Singh Sidhu on this issue.
पंजाब में एक दिन में कोरोनावायरस के 105 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. इनमें से ज्यादातर संक्रमित नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं. नांदेड़ से लाए गए श्रद्धालुओं में अब तक 170 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. श्रद्धालुओं के लौटने पर कोरोना को लेकर महाराष्ट्र और पंजाब के बीच अब सियासी जंग शुरू हो गई है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने नांदेड़ के गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट नहीं कराया. दूसरी ओर अकाली दल ने इस मुद्दे पर बलबीर सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग कर डाली है.
#Coronavirus #PunjabLockdown