कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराए जाने वाले गेहूं व चावल का वितरण शुरू कर दिया गया हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नियम के अनुसार किया जा रहा है। शुक्रवार को सरकार द्वारा गरीब राशन कार्ड धारकों के लिए भेजा गया गेहूं व चावल का वितरण सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर किया गया। आपूर्ति निरीक्षक मदन पाल की देखरेख में गेहूं व चावल का वितरण किया गया। इस दौरान लाॅक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कराया गया। उचित दर विक्रेता मुकेश सिंघल ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 1 दिन पूर्व उनके द्वारा 10-10 राशन कार्ड धारकों को टोकन दिए गए थे। इसी तरह हर घंटे बाद 10 राशन कार्ड धारक उचित दर की दुकानों पर आ रहें हैं और अपना राशन लेकर जा रहे हैं। उनके द्वारा प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल दिया जा रहा हैं। आने वाले राशन कार्ड धारकों को पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ कराये जाते हैं। उसके बाद ही ई पोस मशीन पर अंगूठा लगवाया जा रहा हैं। इसके अलावा हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था की गई हैं, ताकि कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा जा सकें।