हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के साथ ही हरियाणा में खट्टर सरकार के तीन नेता हार चुनाव हार चुके है. कैथल से रणदीप सुरजेवाला 567 वोटों से चुनाव में हार हुई है. नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु चुनाव हार चुके है. वहीं कविता जैन भी चुनाव हारीं है. कैप्टन अभिमन्यु खट्टर सरकार में वित्त मंत्री थे. हरियाणा में बीजेपी सरकार के जाने माने चेहरों को हार का सामना झेलना पड़ गया है.