दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से कांप रहा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक शीत लहर का कहर जारी है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 0 डिग्री विजिबिल्टी के कारण अबतक कई ट्रेनें लेट हो चुकी हैं. रिकॉर्डतोड़ ठंड के चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ. कई पैसेंजर्स की ट्रेनें कैंसिल हो चुकी है तो कोई घंटो रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा है. मौसम विभाग ने ठंड और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 2-3 जनवरी को बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है.