नए साल के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. महानगरी मुंबई भी नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. नए साल पर अगर फिल्मी सितारों के साथ आपको सेल्फी मिल जाए तो कैसा लगेगा. पार्टी हाउसेज में रौनक देखने को मिल रही है. 2020 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. अगर आप भी फिल्मी सितारों संग सेल्फी लेना चाहते हैं, तो मुंबई के जूहु के कई क्लबों में सितारे आपको थिरकते हुए नजर आ जाएंगे. वहीं मुंबई के पॉश इलाकों में मौजूद क्लबों में पार्टी करने और सितारों संग सेल्फी लेने के लिए आपको महंगी कीमत भी चुकानी होगी.