Rohit Sharma Trolls Yuvraj Singh with a hilarious comment on Social Media. Rohit Sharma, who turned 33. took to Twitter to take a cheeky dig at his former Mumbai Indians teammate Yuvraj Singh. Replying to a video message posted Rohit Sharma thanked his Indian Premier League teammates for their birthday wishes while trolling Yuvraj Singh for his hairstyle.
भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने 30 मई को अपना 33वां जन्मदिन मनाया. लॉकडाउन के चलते साथी खिलाड़ियों और फैंस ने हिटमैन को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने टीम के सदस्यों की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सभी एमआई खिलाड़ी रोहित को बधाई देते नजर आ रहे हैं. मगर अब रोहित ने पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज की बधाई पर मजेदार रिप्लाई किया है
#RohitSharma #YuvrajSingh #RohitTrollsYuvraj