बीकानेर. लॉक डाउन के चलते इस बार नृसिंह चतुर्दशी पर मेला नहीं भरेगा। यह मेला नगर का प्रमुख मेला है। इस दिन नृसिंह भगवान और हरिण कश्यप की सजीव झांकी निकाली जाती है। प्रतीकात्मक रूप से हरिणकश्यप का नृसिंह भगवान वध करते हैं।लेकिन इस बार निज मंदिरों में मुख्य पुजारी ही पूजा अर्चना अभिषेक करेंगे। हालांकि नृसिंह चतुर्दशी का पर्व छह मई को है जबकि तीन मई तक लॉक डाउन घोषित है। मंदिर प्रबंधकों के अनुसार आगे भी प्रशासन से जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार ही अनुष्ठान किया जाएगा।