जनपद सहारनपुर से राहत भरी खबर- कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहा है। सीएमओ डॉ बीएस सोढ़ी ने बताया कि जो सुबह लिस्ट आई थी, उनमें 4 निगेटिव रिपोर्ट आई है। उन्होंने बताया कि इन चार रिपोर्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर चारों लोगों को फतेहपुर सीकरी से डिस्चार्ज कर रहे हैं। जिसमें एक सहारनपुर के चिलकाना दूसरा लोहानी सराय तीसरा जनपद बागपत और चौथा इंडोनेशिया के इन लोगो को डिस्चार्ज किया गया है। सीएमओ ने बताया कि अब जनपद में 181 से घटकर 177 एक्टिव केस रह गए है।