Australian Coach Justin Langer aims to beat Virat Kohli led Team India in India | वनइंडिया हिंदी

Views 191

It looks like Justin Langer is still more hungry and wants to achieve his ultimate goal of defeating Team India in their own country. In a recent interview, Langer said that his team is focussed on winning the ongoing ICC Test Championship. But, he also added the fact that their ultimate goal is to defeat the Virat Kohli-led side in a Test series in their own backyard. Justin Langer took the charge of the Australia cricket team after Darren Lehmann resigned post the ball-tampering scandal in South Africa.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अपनी टीम के टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर आने के बाद इस बात से इतने खुश नहीं हैं. उनका साफ मानना है कि “असली खुशी तभी होगी जब भारत को उनके घर में टेस्ट सीरीज में मात दें. जस्टिन लैंगर ने कहा ऑस्ट्रेलिया की असली परीक्षा भारत से होगी. हम जानते हैं कि रैंकिंग में बदलाव होता रहेगा. लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है. हम जैसी टीम बनना चाहते हैं उसके लिए में टीम के रूप में काफी काम करना होगा. पिछले दो साल में मैदान के अंदर हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. मैदान के बाहर भी हमने अच्छा किया है.”

#JustinLanger #TeamIndia #Australia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS