Corona virus is going to increase in havoc in the country. The most affected state in the country by Corona is Maharashtra. The severity of Corona in Maharashtra can be gauged from the fact that on Saturday, 3 police constables posted at Matoshree, home of Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray, have also been found to be Corona positive. All three constables have been quarantined in Santa Cruz.
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश मे कोरोना से सबसे ज्यादा कोई राज्य प्रभावित हुआ है तो वो महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर तैनात 3 पुलिस कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों कांस्टेबल को सांताक्रूज में क्वारंटाइन किया गया है.
#Maharashtra #Coronavirus #CMUddhavThackerey