Rohit Sharma said he had difficulties in facing both Brett Lee and Dale Steyn during the initial phase of his career.He made the comments during an Instagram Live session with pacer Mohammed Shami when the latter asked the right-handed batsman to name some of his favourite bowlers.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि शुरुआती करियर में उन्हें दो गेंदबाजों को खेलने में काफी परेशानी होती थी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गेंदों का सामना करने में परेशानी होती थी।
#RohitSharma #DaleSteyn #BrettLee