This village without doors is in Maharashtra, whose name is Shani Singnapur. The village is known not only for its unique houses in Maharashtra but across the country. The people living in this village, irrespective of religion, but the same kind of majra is seen in everyone's homes. Moreover, people here do not even worry about their belongings that someone enters and steals a house without a door. But there is no theft here.
बिना दरवाजों के घरों वाला यह गांव महाराष्ट्र में है जिसका नाम शनि सिंगनापुर है। यह गांव महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने अनोखे घरों के लिए जाना जाता है। इस गांव में रहने वाले लोग चाहे किसी भी धर्म के हों, लेकिन सभी के घरों में ऎसा ही माजरा देखने को मिलता है। और तो और यहां के लोगों को अपने सामान की भी चिंता नहीं रहती कि बिना दरवाजे के कोई घर में घुस कर चोरी कर ले। लेकिन यहां कोई चोरी होती ही नहीं।
#HomeWithoutDoors