अंबिकापुर. लॉकडाउन से 3 दिन पूर्व से ही बंद दुकानें आज 43 दिन बाद सरकार ने शर्तों के साथ खोलीं। शराब दुकानें खुलते ही शौकीनों की भीड़ उमड़ पड़ीं। आलम ये रहा कि दुकान 8 बजे से खुलनी थी लेकिन लोग भोर ६ बजे से ही लाइन में खड़े रहे। ऐसा नजारा तो राशन दुकानों के सामने भी देखने को नहीं मिलता है। अंबिकापुर की 3 शासकीय शराब दुकानों में प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा नियम का पालन कराने की तैयारी रात तक ही कर ली गई थी। सुबह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के अलावा ग्राहकों का हाथ सेनिटाइज कराया गया, इसके बाद ही उन्हें शराब परोसी गई। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रही। इधर गंगापुर व गाड़ाघाट शराब दुकान के पास रहने वाली महिलाओं ने दुकान खुलने के विरोध में हल्ला बोला।