Tipu Sultan: Life Of The Ruler And Controversy Around HimTipu Sultan is popularly known as the Tiger of Mysore and Tipu Sahib, Tipu Sultan was born as Sultan Fateh Ali Sahab Tipu on November 10, 1750 in Devanahalli, present-day Bangalore. He was born to Fatima Fakhr-un-Nisa and Hyder Ali, the Sultan of Mysore. Tipu Sultan succeeded his father in 1782. The 18th century ruler is popularly known as the Tiger of Mysore and Tipu Sahib.
आज टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि है. पर कर्नाटक में आज कोई सरकारी समारोह नहीं हो रहा है. दरअसल टीपू सुल्तान कर्नाटक के मैसूर साम्राज्य का शासक था. इसलिए वहां बड़ी तादाद में लोग टीपू सुल्तान को महान शासक बताते हुए उसके पुण्यतिथि हो या जयंती धूमधाम से मनाते हैं. जिसको लेकर अक्सर बड़ा बवाल खड़ा होता है. क्योंकि टीपू सुल्तान के शासन को लेकर दो तरह का नजरिया है. एक है जो टीपू को महान शासक मानता है. वहीं दूसरा मत है जो टीपू को बलात्कारी, क्रूर और हिंदुओं का दुश्मन बताता है। उनके मुताबिक उसे मंदिरों को तोड़ने वाले आक्रांता माना जाता। गैर मुस्लिमों पर अत्याचार करने वाला शासक माना जाता है. लेकिन सच्चाई क्या है? समझने का प्रयास करते हैं.
#TipuSultan #Mysore #Karnataka #TigerofMysore