Handwara Encounter। जम्मू-कश्मीर (J&K) में आतंकियों के लिए खौफ का दूसरा नाम थे कर्नल आशुतोष शर्मा

Patrika 2020-05-04

Views 327

रविवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारत ने अपने 5 बहादुर जवानों को खो दिया। आतंकियों से लोहा लेने के दौरान भारतीय सेना के
दो अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए। हालांकि, उन्होंने दो आतकंवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
#JammuandKashmir #J&K #Kupwara
एनकाउंटर में शहीद जवानों में कर्नल आशुतोष शर्मा का नाम भी शामिल है, जिनकी अगुआई में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशनों को अंजाम दिया है और उन्हें सबक सिखाया है।
#ArmySearchOperation #colonel
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, कर्नल आशुतोष शर्मा काफी लंबे समय से गार्ड रेजिमेंट में रहकर घाटी में तैनात थे और वह आतंकवादियों के खिलाफ बहादुरी के लिए दो बार सेना मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं।
#AshutoshSharma
आतंकियों को सबक सिखाने के लिए वह जाने जाते थे। मुठभेड़ में शहीद सुरक्ष कर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुये लिखा, ' हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और रक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
#PMModi #Handwara #RajnathSingh
उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया. उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना.' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ---हंदवाड़ा में हमारे सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों का नुकसान बहुत ही दर्दनाक है। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनुकरणीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।
#CMYogiAdityaNath #RajnathSingh
मैं उन सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो इस कार्रवाई में नहीं रहे। मेरा दिल उन परिवारों के लिए के साथ है जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को
खो दिया। भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
यूपी सीएम योगी ने कहा कि कर्नल आशुतोष शर्मा के बलिदान को शत-शत नमन। हमें उनकी शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का बेहद दुख भी है।
#terrorist #IndianArmy #MajorAnujSood
ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें। यूपी सरकार शहीद के परिवार के साथा हर समय खड़ी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में यूपी के बुलंदशहर के गांव परवाना के रहने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा रविवार को शहीद हो गए। कर्नल के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके शोक है। लोगों ने उनकी शहादत को सलाम किया है।
#DineshSingh #RajeshKumar #SageerPathan
यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत को सलाम करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक
व्यक्ति को नौकरी देने का ऐलान किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS