कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन के चलते समाज में तमाम लोग ऐसे भी हैं, जिनके आगे रोजी और रोटी का संकट खड़ा हो गया है। समाज के सक्षम लोग बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे ही बिलग्राम क़स्बे के नगर मोहल्ला बजरिया के शानू आढती ने 250 जरूरतमंदों राशन वितरण किया। जिसमें आँटा,दाल,चावल,शकर,चाय, आलू प्याज़ आदि राहत सामग्री लोगों तक पहुँचाई वितरण कार्यक्रम घर-घर किया गया और जो लोग आढ़त पर आए उन को शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन वितरित किया। आपको बता दें शानू आढ़ती आये दिन गरीबों को राहत सामग्री वितरण करतें रहते है।