सोनिया गांधी का एलान, मजदूरों का किराया देगी कांग्रेस

Patrika 2020-05-04

Views 16

सोमवार 4 मई को इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक पत्र जारी किया गया है। जिसके अनुसार अब देशभर में घर जाने की उम्मीद लगाए बैठे मजदूरों का रे​ल किराया कांग्रेस की ओर से वहन करने का एलान किया गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन जारी है। मजदूर वर्ग इस समय सड़कों पर हैं। लाखों कामगार पैदल ही अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इसी बीच एक मई से मजदूरों के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें का संचालन कई राज्यों की मांग पर किया जा रहा है, जिनमें श्रमिकों और छात्रों को घर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि दो दिन पहले ही रेलवे की ओर से बयान आया था कि इन मजदूरों का किराया राज्य सरकार से वसूला जाएगा, लेकिन इसके बाद भी मजदूरों से ट्रेन का किराया ​इतना लिया जा रहा है कि मजदूर इसे देने में सक्षम नहीं हैं।
अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने जरूरतमंद मजदूरों का रेल किराया कांग्रेस की ओर से वहन करने का एलान किया है। ट्वीटर पर जारी उनके पत्र में कहा गया है कि देश में सड़कों पर दिखाई देते मजदूरों की तस्वीरें एक बार फिर बंटवारे की याद दिला रही हैंं यह काफी दुखी कर देने वाली तस्वीरें हैं। 1947 के बाद का यह सबसे दिल दहला मंजर है कि हजारों श्रमिक व कामगार सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल घर वापसी के लिए मजबूर हो गए। सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा है कि इन मेहनतकशों से मुश्किल की इस घड़ी में सरकार और रेल मंत्रालय रेल यात्रा का किराया वसूल रहे हैं। उन्होंने मजदूरों के प्रति सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब हम विदेशों में फंसे भारतीयों को अपना कर्तव्य समझकर हवाई जहाजों से वापस लेकर आ सकते हैं, जब हम गुजरात के केवल एक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रु. ट्रांसपोर्ट व भोजन इत्यादि पर खर्च कर सकते हैं, जब रेल मंत्रालय पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रु. दे सकता है, तो फिर तरक्की के इन ध्वजवाहकों को आपदा की इस घड़ी में निशुल्क रेल यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकते?

वहीं सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी की प्रदेश इकाइयों से मजदूरों के किराए का खर्च उठाने को कहा है। उनके पत्र के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS