कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफ कर दिया, तो फिर देश को बनाने वाले लोगों, किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं कर रहे।