नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत पत्रिका कीनोट सलोन में कहा कि सोमवार से लागू हुए उपायों को ‘लॉकडाउन-3.0’ नहीं बल्कि ‘ओपनिंग 1.0’ कहना चाहिए। केंद्र सरकार ने रोजगार और अर्थव्यवस्था की चुनौती को देखते हुए ही खोले जाने की दिशा में यह कदम उठाए हैं। अब पूरे देश को हाइपर लोकलाइजेशन की रणनीति अपनानी होगी। पूरा ध्यान कंटेनमेंट जोन पर हो और अन्य इलाकों को खोला जाए।