सुवासरा तहसील के धलपट का उपार्जन केंद्र राम भरोसे है। इस गेहूं उपार्जन केंद्र में काफी कमियां देखी जा रही है, जिसकी वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर ना ही हेमाल है और ना ही बैग है और देखे तो उस पर स्याही प्रिंट करने वाले मजदूर नहीं है। इस कारण लोग सुबह से बैठे हैं और शाम हो गई है मगर सोमवार को शाम तक किसी किसान का गेहूं नहीं तोला गया है, जिसके कारण किसानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को सही तरह से नहीं निभा रहे, इस लापरवाही की वजह से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। सुवासरा तहसीलदार डाबर द्वारा निरीक्षण करने के बाद भी प्रशासन द्वारा गेहूं तोल का काम नहीं करवाया जा रहा है।