The world is currently battling the Corona Virus (Kovid-19) epidemic. Its cases are increasing continuously worldwide. So far, more than 33 lakh people have been infected by corona worldwide, so far more than two lakh people have died. Corona virus outbreak is increasing in India too. Corona cases in India increased to 46433 So, Corona is now in the grip of army personnel, according to the information, a total of 67 BSF personnel have been captured by Corona, according to information from the authorities, 13 more coronas have been found infected on Monday.
पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से जूझ रही है। दुनियाभर में इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दुनियाभर में अब तक कोरोना से 33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं अब तक दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 46433 हो गए तो वहीं कोरोना की चपेट अब सेना के जवान भी आ गए हैं, जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के कुल 67 जवानों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 13 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
#Coronavirus #BSFPersonnel