झांसी ग्राम ककरवई मैं 1 मई से सरकारी राशन की दुकान पर राशन वितरण किया जा रहा है राशन का वितरण जॉब कार्ड श्रम पंजीयन एवं अंतोदय कार्ड धारको को 35 किलो राशन फ्री में दिया जा रहा है। राशन में 20 किलो गेहूं एवं 15 किलो चावल का वितरण किया जा रहा है वही पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 3 किलो गेहूं प्रति यूनिट एवं 2 किलो चावल प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण किया जा रहा है जिसका पैसा राशन विक्रेता द्वारा लिया जा रहा है। आज राशन विक्रेता सियाराम गुप्ता द्वारा बताया गया की सत्यापन सूची विभाग द्वारा प्राप्त हुई है उसी सूची के अनुसार फ्री में लोगों को राशन का वितरण राशन दिया जा रहा है राशन वितरण के समय लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया वही सुरक्षा की दृष्टि से सिपाही अनुपम शुक्ला महिला सिपाही कुसुम मौर्य, खुशबू सेंगर आदि पुलिस बल मौजूद रहा।