आगर मालवा- सुसनेर थाना प्रभारी विवेक कनोडिया के द्वारा शनिवार को को सुबह डाक बंगला रोड पर मां अंबिका डेयरी के संचालक कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। इसको लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह ने सुसनेर पहुंचकर डेयरी संचालक से मुलाकात की व पूरे मामले की जानकारी ली, साथ ही जांच एसडीओपी रावत को सौंपी एवं डेयरी संचालक को एसपी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया !