The central government has increased excise duty on petrol and diesel. There has been an increase of Rs 10 per liter excise duty on petrol and Rs 13 on diesel. These changes have been implemented from midnight today, but this change will not have any effect on the public, as the oil companies themselves will compensate for the price increase and the retail price of petrol and diesel will remain the same.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट का फायदा आम आदमी को नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भारी इजाफा किया है. पेट्रोल पर प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की और डीजल पर 13 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ये बदलाव आज आधी रात से लागू हो गए हैं. हालांकि, इस बढ़ोत्तरी से पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा