हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कार एक्सीडेंट के visuals थे. वीडियो के साथ दावा किया गया था कि ये कोई "आम एक्सीडेंट" नहीं, बल्कि इस एक्सीडेंट में एक मुस्लिम महिला और इसकी बेटी को जानबूझकर टारगेट किया गया. दावे में कहा गया कि ये घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसरा इलाके की है. ये भी आरोप लगाया गया कि गाड़ी चढ़ जाने से मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. मां और बेटी सड़क किनारे चल रहे थे, जब ये हादसा हुआ.
#Webqoof #Balliya #UttarPradesh