कोरोना ने आम आदमी को जहां घरों में कैद कर दिया है, वही कोरोना काल में भगवान भी अपने भक्तों को दर्शन देने बाहर नहीं निकल पा रहे है। कोरोना की वजह से आज इंदौर में 250 साल पुरानी परंपरा टूट गई। दरअसल इंदौर में नृसिंह भगवान की जयंती के मौके पर भगवान अपने भक्तों के बीच पहुंचते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। हालांकि भगवान के भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरती में शामिल जरूर हुए। नृसिंह मंदिर के मुख्य पुजारी छोटेलाल शर्मा ने बताया कि इतिहासकारों के अनुसार लगभग 250 साल से इस दिन भगवान नृसिंह की शोभायात्रा और प्रभातफेरी निकालने की प्रथा चली आ रही है। कई बार शहर में कर्फ्यू लगा, कई बार विपरीत परिस्थितियां आई, मगर कभी भगवान की जयंती पर कोई आंच नहीं आई। परंतु इस वर्ष कोरोना की वजह से भगवान भक्तों के बीच नहीं पहुंच सके।