Riyaz Naikoo, commander of Hizbul Mujahideen in Pulwama district in Jammu and Kashmir, was killed by security forces on Wednesday. But the army made a special plan to stack it. So let's tell you today the story of Riyaz Naiku's elimination. Riyaz Naiku who was killed was very vicious. He rarely used the road to get from one place to another. Not only this, he had made a tunnel to reach home
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को सुरक्षाबलों ने बुधवार को ढेर कर दिया. लेकिन सेना ने उसे ढेर करने के लिए खास प्लान बनाया. तो चलिए आज आपको बताते रियाज नायकू के खात्मे की कहानी. मारा गया रियाज नायकू बेहद शातिर था. वो एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए सड़क मार्ग का कम ही उपयोग करता था. इतना ही नहीं घर पहुंचने के लिए उसने एक सुरंग बना रखी थी
#RiyazNaikoo #JammuKashmir #oneindiahindi