May 7 is the Baishakh Shukla Purnima date. In Hinduism, this date is called Buddha Purnima because 563 BC. Mahatma Buddha was born on this day. BC In 531, on the banks of the Niranjana River in Bodh Gaya, Mahatma Buddha attained Bodhi i.e. knowledge under the Peepal tree. Also BC On this date in 483, Mahaparinirvana of Mahatma Buddha also took place, that is, he sacrificed his body. This day has special significance in Buddhism because of all these three major events of Mahatma Buddha's life on Baishakh Purnima. Acharya Ajay Dwivedi ji reveals kurma jayanti, buddha jayanti 2020 .
कूर्म जयंती या श्री कुर्मा जयंती को भगवान विष्णु के जन्म को एक कछुए के अवतार के रूप में मनाने के लिए मनाया जाता है। शाब्दिक अर्थ में, कुर्मा शब्द का अर्थ संस्कृत में एक कछुआ है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, यह माना जाता है कि भगवान विष्णु समुद्र मंथन के दौरान मंदराचल पर्वत को उठाने के लिए एक कछुए के रूप में प्रकट हुए थे। 7 मई को बैशाख शुक्ल पूर्णिमा तिथि है। हिंदू धर्म में इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा कहा गया है क्योंकि 563 ई. पू. में इस दिन महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था। ई.पू. 531 में बोध गया में निरंजना नदी के तट पर महात्मा बुद्ध को पीपल के वृक्ष के नीचे बोधि यानी ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसके अलावा ई.पू. 483 में इसी तिथि को महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण भी हुआ था यानी इन्होंने देह त्याग किया था। महात्मा बुद्ध के जीवन की ये तीनों बड़ी घटनाएं बैशाख पूर्णिमा को होने की वजह से बौद्ध धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है। आचार्य अजय द्विवेदी जी ने कुर्मा जयंती और बुद्ध पूर्णिमा के महत्व की जानकारी है ।
#KurmaJayanti2020 #BuddhaPurnima2020 #AcharyaAjayDwivedi