ध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार शराब पर कोरोना टेक्स लगा सकती है। मुख्यमंत्री ने पत्रिका की-नोट कार्यक्रम में चर्चा करते हुुए कहा कि कोरोना ने राज्यों की अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी है। मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि इस समय प्रदेश का खजाना खाली है। सरकार के पास तो टेक्स से ही आय होती है। सीएम ने कहा, हालांकि आर्थिक गतिविधिया शुरू होगी तो स्थिति संभलेगी लेकिन अभी अतिरिक्त राजस्व जुटाना बहुत जरूरी है।