Sanju Samson opens up on Steve Smith's nickname as Chachu in Rajasthan Royals|वनइंडिया हिंदी

Views 332

Sanju Smason was in a conversation with RR spin consultant and New Zealand spinner Ish Sodhi on the Rajasthan Royals podcast where he revealed the story about his captain Steve Smith getting the moniker 'Chachu'. Sanju Samson said that it all started with Brad Hodge, who used to call Steve Smith ‘Chachu’ and when Hodge left, he started calling Steve Smith ‘Chachu’. Sanju Samson further said that in return Steve Smith also started calling him ‘Chachu’ and added that they both really enjoy and continue calling each other that.

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से खेलते हैं. पिछले सीजन में उन्‍हें कप्‍तानी का कार्यभार भी सौंपा गया. क्‍या आपको पता है कि रॉयल्‍स के खिलाड़ी स्मिथ को चाचू कहकर पुकारते हैं. टीम के साथी खिलाड़ी संजू सैमसन ने इसके पीछे का कारण बताया. विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने बताया कि ये नाम पहले पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉज से शुरू हुआ. स्मिथ से पहले टीम के खिलाड़ी हॉज को इस नाम से पुकारते थे, लेकिन बाद में उन्‍होंने टीम का साथ छोड़ दिया था. सैमसन ने कहा, “इसकी शुरुआत ब्रैड हॉज से हुई. वह स्मिथ को चाचू कहते थे. जब हॉज ने टीम का साथ छोड़ा तो मैंने स्मिथ को चाचू कहना शुरू कर दिया. स्मिथ ने भी मुझे बदले में चाचू कहना शुरू कर दिया. हम दोनों एक दूसरे को चाचू कहते हैं.”

#SteveSmith #SanjuSamson #RajasthanRoyals

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS