रतलाम. कोरोना वायरस के दौरान लगे हुए लॉकडाउन में कई परिवार इस तरह के भी है जो प्रतिदिन कमाकर अपने लिए भोजन की व्यवस्था करते है। इस प्रकार के शहरवासियों के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं मदद को आगे आई है। इनमे से ही एक है वॉर्ड नंबर आठ में बनी हुई विकास समिति। यहां समिति के सदस्य अपने निजी धन से क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लिए प्रतिदिन सुबह व शाम को ७००-७०० पैकेट भोजन बनाकर वितरण कर रहे है। वितरण व्यवस्था में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नियम अनुसार किया जा रहा है।