The Maharashtra government has instructed all privately registered doctors to join the fight against Corona and render their services in government hospitals. All private doctors have been told by the government that you should give your services in government hospitals for 15 days or else your license will be canceled. However, doctors over age 55 are exempted from this.
महाराष्ट्र सरकार ने सभी प्राइवेट रजिस्टर्ड डॉक्टरों को निर्देश दिया हैकि वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो और सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दें। सरकार की ओर से सभी प्राइवेट डॉक्टरों को दो टूक कहा गया है कि आप 15 दिन तक सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दें नहीं तो आपका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि 55 वर्ष से अधिक उम्र के डॉक्टरों को इससे छूट दी गई है।
#Coronavirus #MaharashtraDoctor #UddhavThackeray