गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर चेक पोस्ट और मावल सीमा पर बड़ी संख्या में प्रवासियों के आने का क्रम जारी है। पिछले 11 दिनों में 70 हजार से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी रतनपुर चेकपोस्ट के रास्ते प्रदेश में आ चुके हैं। जिसके चलते डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर रतनपुर बॉर्डर पर आवाजाही बंद करा दी है। गुजरात बॉर्डर को सील कर दिया गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी भी बॉर्डर पर बहुत लोग मौजूद हैं।