सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने टीम-11 के साथ बैठक की. श्रमिकों को रोजगार देने को लेकर चर्चा की है. लॉकडाउन 3 में 54000 औद्योगिक इकाइयां 631 करोड़ का वेतन का भुगतान कर चुके हैं. अब तक 15294 इकाई खुल चुकी है. 64912 सूक्ष्म इकाई खोली जा चुकी है. 72 यूनिट ppe, सेनेटाइजर की शुरू हो चुकी है. सीएम ने आदेश दिया कि कोई भी श्रमिक पैदल न चलें. 43 ट्रेन श्रमिकों (Labour) को लेकर यूपी में आ चुकी है. आज 12 बजे रात तक 13 ट्रेन और आएंगी.
#Coronavirus # Covid19 #Lockdown