Solo Nqweni, a South African first-class cricketer who has been battling Guillan-Barre Syndrome since last July besides other health issues, has tested positive for the novel coronavirus. The 25-year-old all-rounder, who is being treated for his illness in Aberdeen, Scotland, shared the news on Twitter.
दक्षिण अफ्रीकी प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर सोलो नकवेनी पिछले जुलाई से गुइलान-बर्रे सिंड्रोम से जूझ रहे हैं। अब उनको कोरोनवायरस पॉजिटिव भी पाया गया है।स्कॉटलैंड के एबरडीन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे 25 वर्षीय ऑलराउंडर ने ट्विटर पर यह खबर साझा की।पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के मजार हक के बाद नकवी तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें इस बीमारी का पता चला है।
#SouthAfricancricketer #SoloNqweni #Coronaviruspositive