Shahid Afridi was selected in team he was playing for junior team in Nairobi. He had flown straight from there & didn't have proper cricket kit with him. Hence he used Saqlain Musthaq's pads & Sachin's bat which Waqar Younis have him. Actually Sachin had given his bat to Waqar Younis & had asked him to bring same type of bat from Sialkot. & as we all know he smashed the fastest century in ODIs which was broken after more than a decade by Corey Anderson and ABD.
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने यह कारनामा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बल्ले से किया था. अफरीदी ने अपनी किताब 'गेम चेंजर' में इस बात का खुला किया है. दरअसल, सचिन अपने बल्ले जैसा ही एक बल्ला बनवाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अपना बैट वकार यूनुस को दिया और सियालकोट से ऐसा ही एक बैट बनवाने की इच्छा जताई. अफरीदी ने लिखा, 'लेकिन सोचिए वकार ने बल्ला सियालकोट ले जाने से पहले क्या किया? उन्होंने बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले वह बल्ला मुझे दिया. तो नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ शाहिद अफरीदी ने सचिन के बल्ले से पहला शतक लगाया.'
#ShahidAfridi #SachinTendulkar #Pakistan