Nasa पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग होगी अंतरिक्ष में, जानिए Nasa के उस एलान के बारे में

Patrika 2020-05-08

Views 67

नासा(NASA) ने एक बड़ा एलान किया है...पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि किसी फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में होगी। जी, हां और हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) पहले ऐसे एक्टर बन जाएंगे जो स्पेस में जाकर शूटिंग करेंगे। यह फिल्म भी अंतरिक्ष पर बेस्ड होगी। बताया जा रहा है कि टॉम क्रूज के साथ इस फिल्म में स्पेस एक्स के एलन मस्क(Elon Musk) भी काम करेंगे। नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम(Jim Bridenstine) ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि उन्होंने ट्वीट किया, ''नासा टॉम क्रूज के साथ उनकी अगली फिल्म की शूटिंग स्पेस स्टेशन में करने को लेकर उत्साहित हैं.'' नासा इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इस समय नई जनरेशन के लोग, इंजिनियर और साइंटिस्ट इस सपने को पूरा करेंगे.आपको बता दें कि टॉम क्रूज की आगामी फिल्म की कहानी अंतरिक्ष पर आधारित होगी.
#NASA #NASAConfirmTomCruiseMovieinSpace #JimBridenstineTweet
#ElonMusk

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS