शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शामली जनपद के गांव डांगरोल के निवासी की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट किया गया था जिनकी रिपोर्ट इंडिटरमिनेट आई है । जिलाधिकारी ने बताया कि यह कह नहीं सकते कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव यह कह नहीं सकते वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि ऐतिहात के तौर पर उनके गांव में सैनिटाइजेशन साफ-सफाई एक्टिव केस पेंडिंग की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि उनके परिवार को क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है और उनकी सैंपलिंग करा दी गई है सैंपल के परिणाम आने तक उनको क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा