@ मुरैना.
पोरसा कस्बे में धनेटा रोड पर शुक्रवार की दोपहर एक किशोरी ने मनचलों की प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी के भाई ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तीन चार लडक़े सहित एक दो बच्चों का पिता भी उसका पीछा कर रहा था और तरह तरह से प्रताडि़त कर रहे थे। इसलिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया और पड़ताल शुरू कर दी है।