अश्वनी प्रतापसिंह
राजसमंद. जिले में अबतक सात कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सातों प्रवासी हैं। चार युवक, दो युवतियां व एक महिला है। इनमें युवतियां व महिला एक ही परिवार की हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए अभी पांच दिन नहीं हुए हैं, जबकि चार युवा अलग-अलग हैं। लेकिन इन चारों युवाओं में एक समानता ये हैं कि इन चारों ने कोरोना पांच दिन में ही मात दी है। अब इन्हें कोरोना कब हुआ इसका पता लगाना तो मुश्किल है, लेकिन जांच में पॉजिटिव आने के बाद इन्होंने महज पांच दिन में ही कोरोना से जंग जीत ली है।