मई माह का पहला सप्ताह बीत चुका है लेकिन गर्मी के तीखे तेवरों में अब भी उतार चढ़ाव बना हुआ है। बीते शुक्रवार को हाड़ौती से लेकर मारवाड़ अंचल तक आसमान से आग बरसी तो दिन व रात के तापमान में पारा औसत ताापमान से आगे निकल गया।
वहीं अगले दो तीन दिन फिर से प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ने की आशंका को लेकर मौसम विभाग ने आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।