कोविड.19 के लिए सैकड़ों दवा और वैक्सीन पर ट्रायल कई चरणों में चल रहा है, लेकिन उनके लिए हर जानवर पर ट्रायल नहीं हो सकता। रूसी वैज्ञानिक ऐसे चूहे तैयार कर रहे हैं जिनमें कोविड.19 के लक्षण इंसान की तरह दिखें जिससे उन पर वैक्सीन और दवाओं पर ट्रायल किया जा सके।
रूस में रशियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड बेरगोरोड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक खास तौर पर सार्सकोव.2 संवेदनशील चूहे तैयार करने में लगे हैं। इस परिष्कृत चूहों में कोविड.19 के वैसे ही लक्षण दिखेंगे जैसे मानवों में दिखाई देते हैं।