The Drug Controller of India has allowed clinical trial of Favipiravir medicine, developed indigenously a CSIR laboratory, on coronavirus patients, Director-General Shekhar Mande said on Friday. He said the Indian Institute of Chemical Technology (IICT), Hyderabad has developed the technology to make the drug Favipiravir.
CSIR के डायरेक्टर शेखर मंडे ने कहा कि हैदराबाद ने इस दवा को बनाने के लिए टेक्नोलॉजी विकसित की है. टेक्नोलॉजी को एक प्राइवेट कंपनी को ट्रांसफर किया गया है. वहीं, IICT के डायरेक्टर एस. चंद्रशेखर ने बताया कि ये प्राइवेट कंपनी अब क्लिनिकल ट्रायल के लिए अस्पतालों से संपर्क कर रही है. इसके तहत सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
#Coronavirus #Covid-19 #CoronaMedicine #CSIR