कोरोना से बचाव के लिए पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे आर एस एस के कार्यकर्त्ता

Bulletin 2020-05-09

Views 23

गोंडा देशभर में फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूरी ताकत झोंक दी है । लॉक डाउन लगने के बाद से ही जहां अब तक जनपद के करीब 12 हजार जरूरतमंदों को राहत सामग्री देकर उनकी भूख मिटाई है । वहीं अब शहर व कस्बों के प्रमुख चौराहों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को इसकी गंभीरता समझाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता जागरूक कर रहे हैं । जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता इस समय कोरोना योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं । मुख्यालय के अंबेडकर चौराहा जलकल चौराहा सहित शहर के कई प्रमुख स्थानों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अविनाश ने बताया कि अब तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लॉक डाउन लगने के बाद से लगातार जरूरतमंदों को अब तक 12 हजार राशन की किट वितरित की जा चुकी है । कार्यकर्ताओं को लगातार राशन किट वितरण करने के लिए कहा गया है । वही पेंटिंग के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान लगातार तीन दिनों तक चलाया जाएगा । कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यालय के जय नारायण चौराहा सहित कई स्थानों पर पेंटिंग बनाकर हजारों लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए । यह अभियान 3 दिनों तक शहर भर में चलाया जाएगा जगह-जगह पेंटिंग बनाकर लोगों को इस वायरस से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं । उन्होंने लोगों से अपील की लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए घरों में रहें सुरक्षित रहें तभी हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS