अम्बेडकर नगर। लॉक डाउन के बीच हर रोज बड़े शहरों के हालात कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण भयावह होती जा रही है। इसको लेकर अब तमाम जिलों से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे प्रदेशों में हजारों की संख्या में काम करने वाले परिवार अब खौफ से पलायन कर अपने वतन लौट रहे हैं। सरकार इनके वापसी की तमाम घोषणाएं तो कर रही है, लेकिन सरकार की यह तैयारी नाकाफी साबित हो रही है। ऐसे में हजारों की संख्या में ये कामगार अपने घरों के लिए परिवार सहित पैदल ही घर के निकल पड़े हैं।
अम्बेडकर नगर जिला मुख्यालय पर भी दर्जनों परिवार हरियाणा सहित कई प्रान्तों से पैदल चलकर बच्चों और सामानों के साथ पहुंचे हैं। जिला मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में प्रशासन की तरफ से दूसरे प्रान्तों से आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप किया जाना है, लेकिन सुबह से ही बिना खाये पिये इन मुसाफिरों को डांट डपट कर पुलिस चुप करा दे रही है। कोरोना के कारण इन मुसाफिरों को किस तरह की जिल्लत उठानी पड़ रही है, इनका दर्द आप भी सुनिए....