राधा स्वामी सत्संग ने कराया 52 लाख लोगों को भोजन

Patrika 2020-05-11

Views 5

राधा स्वामी सत्संग ने कराया 52 लाख लोगों को भोजन
राजस्थान में संभवतया निजी संस्था का सबसे बड़ा आंकड़ा
अब तक लाखों मास्क भी बांट चुका है राधा स्वामी सत्संग
जयपुर। कोरोना महामारी के बीच राधा स्वामी सत्संग ब्यास भी डेढ़ माह से कर्मवीर की भूमिका निभा रहा है। सत्संग का जयपुर बीलवा सेंटर अब तक 52 लाख से ज्यादा लोगों को निशुल्क भोजन करवा चुका है। साथ ही लाखों मास्क भी बांटे गए हैं।

हाल ही राजस्थान से निकली स्पेशल ट्रेनों और बसों में निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी राधा स्वामी सत्संग ने ही संभाली। सत्संग के अनुसार रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों को जिला प्रशासन के माध्यम से भोजन करवाया जा रहा है। सत्संग के बीलवा सेंटर में रोजाना सेवादार भोजन बनवाकर शहरभर की बस्तियों में भिजवा रहे हैं, ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे।

जानकारी के अनुसार देशभर में राधा स्वामी सत्संग लाखों लोगों को भोजन करवा रहा है। बड़ी बात यह भी है कि हिमाचल के हमीरपुर जिले के भोटा स्थित राधा स्वामी चेरिटेेबल अस्पताल ने कोविड-19 से संक्रमित छह मरीजों को ठीक कर घर भेजा है। वहां 80 योद्धाओं ने मरीजों की दिन-रात देखभाल की।

राधा स्वामी सत्संग बीलवा जयपुर सहित अन्य सेंटर रोजाना हजारों लोगों का भोजन तैयार कर रहे हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि जयपुर में राधा स्वामी ने 52 लाख से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन करवाया जो किसी भी निजी संस्था का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

बीलवा सेंटर से रोजाना दर्जनों वाहनों से सवेरे-सवेरे ही शहर के विभिन्न इलाकों में भोजन भिजवाया जा रहा है, जहां जिला प्रशासन के मार्फत जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। सत्संग से जुड़े कई लोग अपने खेतों की सब्जियां भी सेंटरों पर भिजवा रहे हैं।

#RSSB #RadhaSoamiSatsang #CoronaKeKarmvir #Karmvir_Awards #CORONASOLDIERS #patrikaCoronaTRUTHs

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS