कैराना: यूपी हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस का कड़ा पहरा, बिना प्रवेश अनुमति नहीं

Bulletin 2020-05-11

Views 14

लॉक डाउन लगने के बाद गृह मंत्रालय के आदेश पर यूपी हरियाणा सीमा को पूरी तरह सील कर दिया था। जहां से इमरजेंसी सेवाओं के अलावा अन्य वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। तभी से पुलिस प्रशासन द्वारा यूपी हरियाणा सीमा पर 24 घंटे तैनात रहकर कड़ी चौकसी बरती जा रही हैं। 4 दिन पूर्व एसपी विनीत जायसवाल ने यूपी हरियाणा सीमा पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। जिसमें एसपी ने बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहें पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया था कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति जनपद की सीमा पार न कर पाएं। वहीं लाॅक डाउन के 48 वें दिन सोमवार को यूपी हरियाणा सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही हैं। आने-जाने वाले वाहन चालकों से परमिशन देखने के बाद ही उनको प्रवेश दिया जा रहा हैं। जिन व्यक्तियों के पास परमिशन नहीं हैं। उनको वापस भेजा जा रहा हैं। जनपद शामली में फिलहाल पांच कोरोना पॉजिटिव केस हैं। जिसके चलते फिलहाल जनपद शामली ऑरेंज जोन में हैं। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS