Bois Locker Room: Minor girl created fake profile to test boy's character. In its investigation into the 'Bois Locker Room' case, the Delhi Police have stumbled upon a conversation on Snapchat where a girl, posing as a male suggested a plan to a boy just to test his values and character
बॉयज लॉकर रूम मामले में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। साइबर सेल को जांच के दौरान जिन बातों का पता चला है उनसे हर कोई हैरान है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक लड़की ने 'सिद्धार्थ' नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर स्नैपचैट पर लड़कों के बीच एंट्री की थी। उसने लड़के के चरित्र के बारे में पता करने के लिए ये सब किया। ये बातचीत भी इंस्टाग्राम पर नहीं बल्कि स्नैपचैट पर हुई थी। साइबर सेल ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ लिया है।
#BoisLockerRoom #BoysLockerRoom #DelhiPolice