Sea angel spotted in White Sea in Russia A nakedsea butterfly was spotted swimming in the icy White Sea by Russian divers. Also known as a sea angel the zooplankton mollusk is found from the surface to a depth greater than 500 meters in the Arctic Ocean and cold regions of the North Atlantic Ocean.
समुद्र के अंदर अजीबो-गरीब जीव रहते हैं. एक अलग ही दुनिया बसी हैं वहां पर. अभी हाल ही में दुनिया के प्रसिद्ध अंडरवाटर फोटोग्राफर ने समुद्र के अंदर ऐसे दुर्लभ जीव का वीडियो बनाया जो बहुत कम देखने को मिलता है. ये जीव चमकता है और देख कर ऐसे लगता है कि समुद्र के अंदर कोई परी यानी एंजेल घूम रही हो. आइए जानते हैं, व्हाइट सी के इस अजीबोगरीब जीव के बारे में...इस जीव का नाम है सी-एजेंल इसे क्लेड जिम्नोसोमाटा भी कहा जाता है.
#SeaButterfly #SeaAngel #SeaAngelRussia